शकूराबाद रामाश्रय स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार


बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण रखना अतिआवश्यक।

जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – शकुराबाद रामाश्रय प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज 16.7.2024 को मिशन परिवार विकास अभियान के तहत् परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेले का शुभारंभ रतनी प्रखंड ‌उ‌प पमुख राजेश कुमार ने एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 र॑जीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । इस मेले में सैकड़ो की संख्या में लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में बताया गया। इस मौके पर मेले में उपस्थित लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर भी चर्चा किया। एवं उपस्थित लोगों को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने की भी अपील किया। इस मौके पर महादलित टोला के ग्रामीण, अतीत कुमार ,सी एच ओ, एन एम, आशा, आशा फैसिलिटेटर तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।