रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सहारनपुर में संस्कार निधि एवं जेवी जैन कालिज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि संस्कृति संज्ञान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, कार्यक्रम के अध्यक्ष माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच एस सिंह, संस्कार निधि के अध्यक्ष सुधीर जोशी एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग, प्रो. हरिओम गुप्ता, प्रो. ममता सिंघल,प्रो.महंत राघवेंद्र स्वामी आदि वक्ताओं ने श्री रामचरित मानस और सामाजिक समरसता को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इसके अलावा धर्म के प्रति अपनी आस्था रखते हुए सामाजिक समरसता कायम रखने में अपना सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में विगत दिनों जनपद भर में सम्पन्न हुई रामलीलाओं के पदाधिकारियों व कलाकारों की कड़ी में रामपुर मनिहारान से पहुंचे श्री गंगाराम रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व कलाकारों को भी पूर्व मंत्री संजय गर्ग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर श्री गंगाराम रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री संजय गर्ग व कमेटी के संरक्षक पूर्व विधायक मनोज चौधरी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान रामलीला के वरिष्ठ निर्देशक प्रीतम सैनी, प्रधान संजय गुप्ता, महामंत्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष चौधरी ब्रिजपाल सिंह, उप मंत्री दिनेश शर्मा,भोला,नकुल,
कार्तिक पाल,सचिन पाल,
गौरव,अश्वनी,मोनू पाल,
पंकज सैनी,पिंटू सैनी,
सनी सैनी आदि मौजूद रहे।