रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
पुलिस के अनुसार बुधवार को क्षेत्र के गांव चकवाली निवासी पीड़ित फरमान पुत्र अनवार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में गाँव के ही ताहिर, साबिर, माहिर, जाबिर, शमीम, कादिर व नादिर के खिलाफ अपने परिवार के लोगों पर घातक हथियारों से लैस होकर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण के निर्देशन में एसपी सिटी व सीओ नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दर्ज किये गए मुकदमे में वांछित अभियुक्त शमीम पुत्र जाहिद व कादिर पुत्र जाहिद निवासी गण चकवाली को बड़गांव तिराहे से चकवाली जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।