विशेष गहन पुनरीक्षण 2025: मतदाता सूची अद्यतन का कार्य पूरे जोर पर, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Breaking news News बिहार

मुजफ्फरपुर, 8 अगस्त:
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया पूर्ण सक्रियता और पारदर्शिता के साथ जारी है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने आज सभी EROs (निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी AEROs (सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी) के साथ समीक्षा बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

निर्वाचन कार्य प्राथमिकता में – सतत निगरानी और रिपोर्टिंग अनिवार्य

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को अनिवार्य बताते हुए कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन एक अत्यंत गंभीर और प्राथमिकता वाला कार्य है, जिसकी नियमित समीक्षा और सघन निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों और नगर निकायों में फील्ड विजिट कर विशेष कैंपों की निगरानी करें तथा प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में प्राप्त आवेदनों की समेकित रिपोर्ट प्रतिदिन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

बीएलओ-बीएलए बैठकें जारी – दावा/आपत्ति की साझा जानकारी

1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में 7 अगस्त को सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने अपने क्षेत्र के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के साथ मतदान केंद्र स्तर पर बैठक की और प्राप्त दावों व आपत्तियों की जानकारी साझा की। यह बैठक 8 अगस्त को भी दोहराई जाएगी, ताकि बीएलए के माध्यम से भी व्यापक जन-जानकारी एवं सत्यापन सुनिश्चित किया जा सके।

आवेदन कैसे करें?

जो भी पात्र युवा या अन्य व्यक्ति अभी तक मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं करा पाए हैं, वे निम्न माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं:

अपने बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म भर सकते हैं

प्रखंड कार्यालय या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में भौतिक रूप से आवेदन कर सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन के लिए voters.eci.gov.in पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं

मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं हों दुरुस्त – AMF पर विशेष जोर

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर AMF (Assured Minimum Facilities) जैसे पेयजल, बिजली, रैंप, फर्नीचर, शौचालय आदि की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। साथ ही, जिला योजना पदाधिकारी को भी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। सभी EROs/AEROs को बूथों का भ्रमण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सभी स्तरों पर सक्रिय भागीदारी – समन्वय से बढ़ रही प्रक्रिया की प्रभावशीलता

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों से लेकर बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं, जिससे यह प्रक्रिया अधिक प्रभावी बन रही है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी तत्परता से कार्य करें ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नामांकन से वंचित न रहे।