
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृत पांडे के ने आगामी छठ महापर्व के मध्य नजर जहानाबाद के प्रमुख एवं घाटों की जांच की। वही संबंधित पदाधिकारी को जरूरी निर्देश जारी किया।
नगर परिषद क्षेत्र के , गौरक्षिणी ,ठाकुरबाड़ी , संगम घाट की जांच जिला पदाधिकारी ने किया,जिसमें
कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद को निर्देश दिया कि घाटों की साफ सफाई सुनिश्चित कर ली जाए तथा प्रकाश ,बैरिकेडिंग की भी समुचित व्यवस्था छठ पर्व से पूर्व ही पूर्ण कर ली जाये। साथ ही निर्देशित किया कि संगम घाट जैसे खतरनाक घाटों के पास नोटिस लगा दी जाए ,जिससे कि आमजन वहां न जाए।
नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया ,ताकि पर्व के दौरान 24 * 7 व्यवस्था की सुनिश्चितता बनाए रखने में सहायता मिले एवं असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा सके। इसके साथ ही जन संवाद सिस्टम की व्यवस्था तथा चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया ।

जिला पदाधिकारी ने बताई कि इस दौरान काको के सूर्य मंदिर स्थित घाट का भी मुआयना किया गया। उनके द्वारा स्थल पर उपलब्ध कार्यपालक पदाधिकारी, काको नगर पंचायत , प्रेम स्वरूपम को निर्देश दिया गया कि साफ सफाई दुरुस्त रखी जाए। साथ ही व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था कर ली जाए एवं घाट एवं आवागमन के स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था छठ के आगमन के पूर्व ही सुनिश्चित कर ली जाए।
बताते चले कि जिला स्तर पर आगामी छठ पर्व के आयोजन के दौरान व्यवस्था हो एवं वृत्तियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और इसकी तैयारी विगत कई सप्ताह से की जा रही है। घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए मनमोहन पेंटिंग भी ठाकुरबारी एवं गौरक्षिणी स्थित घाटों पर की जा रही है।
