
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को मंडल सचिव दिनेश शर्मा जी के नेतृत्व में शिव सेना कार्यकर्ता सुशिला गार्डन में स्थित शिव सेना कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने भगवान परशुराम जयंती मनाई इस अवसर पर विधिवत पूजन कर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया और प्रसाद वितरित किया गया। उसके बाद सभी कार्यकर्ता थाना प्रांगण पहुंचे व थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा को भगवान परशुराम जी का चित्र भेंटकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला प्रमुख सोनू तोमर, जिला महासचिव शिवकुमार सक्सेना, जिला सचिव बिजेंद्र सवाई, जिला कोष प्रमुख नमन जैन, अशोक जैन, विकास कोरी, मोहित, केशव, उदयवीर सैनी, शिवसागर शर्मा, सागर पंवार, नीरज कौरी आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।
