शेखपुरा: डीडीसी के द्वारा जिला जनता दरबार का आयोजन, जिसमें 13 मामलों में से कई मामलों का ऑनदा स्पॉट निपटारा किया गया

Breaking news News बिहार



रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में अपर समाहर्ता के द्वारा समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सारधा देवी के द्वारा आवेदन देकर उनकेे भाई के देहांत हो जाने के पश्चात उनके केनरा बैंक के खाता में जमा पैसा नही दिये जाने संबंधी शिकायत की गई है उन्होने जमा राशि के निकालने को निकालने का अनुरोध किया है जिसके आलोक में एलडीएम शेखपुरा को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया बरबीघा निवासी शोभा देवी के पति द्वारा बिना मेरे मर्जी के दूसरी शादी कोर्ट से कर लिये जाने संबंधी शिकायत की है और उनको तथा उनके बच्चो को पति द्वारा परेशान करने की शिकायत जनता दरवार में की गई है सदर प्रखंड के ग्राम जयमंगला निवासी पंजाबी मोदी ने अपने जमीन का केवाला नही दिये जाने की शिकायत की है तथा अनुरोध किया गया है कि मुझे केवाला दिलाया जाय सिरारी के एक अन्य शिकायतकत्र्ता उजाला देवी द्वारा बताया गया कि लगभग 20 घर ऐसे हैं जिन्हें हर घर नल जल योजना का लाभ अभी तक नही मिल पाया है जिसके कारण हमलोगो को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है

इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी द्वारा बताता गया की संबंधित टोला को पूर्व में ही नल का जल योजना से जोड़ने हेतु कार्ययोजना ले ली गई है जल्द ही सबको नल का जल कनेक्शन से जोड़ दिया जाएगा फैजावाद बरबीघा के पारस नाथ द्वारा खाता खसरा का एलपीसी जारी करने और भू-अर्जन विभाग से पैसा निकालने संबंधित जाँच कराये जाने का अनुरोध किया गया है औधे ग्राम निवासी अक्षय कुमार यादव एवं अन्य द्वारा औधे में सरकार चापाकल मरम्मत नहीं कराये जाने संबंधी आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई करने का किया गया है पचना ग्राम निवासी इन्द्रा देवी एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा लोगों के आने जाने के आम रास्ते को अबरुद्ध कर लेने संबधी शिकायत जनता दरवार में की गई है सदर प्रखंड के कारे की इन्दु देवी जोतद्वार द्वारा बताया गया कि उनके खेत में लगे गेहूँ के फसल में अज्ञात लोगो के द्वारा आग लगाकर जला देने तथा अपने कृषक से जमीन संबंधी विवरणी माँगने पर नहीं देने संबंधी शिकायत की गई है चोरदरगाह निवासी रघुनंदन यादव द्वारा उनके दूकान को लूट लेने की शिकायत की गई है शुक्रवार को कुल 13 लोगो के द्वारा अपनी समस्यायों के समाधान हेतु आवेदन समर्पित किए गए अपर समाहत्र्ता ने सभी आवेदको को बारी-बारी से अपने पास बुलाकर उनकी शिकायतो समस्याओं को सुना और संबंधित विभागो को निदेशित करते हुए शीघ्र इसके निष्पादन का आदेश दिया उक्त बैठक में भूअर्जन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन-संपर्क पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी जन शिकायत सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।