उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी द्वारा निकली गई बहुजन संकल्प यात्रा का नगर में पहुंचने पर समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रविवार को बहुजन संकल्प यात्रा ननौता से होते हुए रामपुर में पहुंची तो यात्रा का सैकड़ो की संख्या में समर्थको ने जोरदार स्वागत किया। भीम आर्मी जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए। इस दौरान स्टार प्रचारक राजन गौतम ने कहा कि जाति एवं धर्म के नाम पर हो रही राजनीति को समाप्त कर सब लोगों को मिलजुल कर साथ रहना चाहिए। जातीय धर्म के नाम पर होने वाले दंगे हमेशा के लिए समाप्त होने चाहिए।प्राइवेट अस्पतालों में मनमर्जी फीस लेकर आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्राइवेट रूप से फीस लेकर मरीजों को देख रहे डाक्टरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो। गरीब मजदूरों को सरकारी अस्पतालों में तमाम बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर रोहित राज गौतम ने कहा कि आजाद समाज पार्टी संविधान के दायरे में रहकर अपने कार्यों को शासन व प्रशासन के सहयोग से शांति पूर्ण तरीके से कर रही है। संग़ठन घर घर जाकर भीम आर्मी आसपा की नीतियों को बताकर साथ चलने ले लिए कोई कसर बाकी नही छोड़ेगा। यात्रा कस्बे के गुरु सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर से होकर नगर के विभिन्न गली मौहल्लों से होते हुए देवबन्द मार्ग को प्रस्थान कर गयी। इस दौरान डा0 अनुज कुमार, विधान सभा अध्यक्ष अनुज कुमार, नगर सुंदर लाल,दिनेश चौरी,भरत राज गौतम,पंकज बौद्ध,विशाल नलहेड़ा,अशोक मनानी, रवींद्र सहित सेंकडों की संख्या में महिलाएं समर्थक भी मौजूद रही।