उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु मादक/नशीले पदार्थों एवं इनके कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडेय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआई जसपाल सिंह व कॉन्स्टेबल कपिल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर लगभग 38 वर्षीय प्रवीण पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम चुनेहटी गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान को दिल्ली रोड से टपरी बाईपास की तरफ से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए प्रवीण कुमार के पास से 120 ग्राम नाज़ायज़ चरस बरामद हुई है।अभियुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि वह चरस सहारनपुर क्षेत्र से लाकर आसपास के गाँव के लोगों को अधिक दाम में बेच कर मुनाफा कमाता है।
पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद अभियुक्त प्रवीण कुमार को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।