समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स॑यूक्त रुप से प्रचार प्रसार समाप्ति पर प्रेस वार्ता कर दिया जानकारी।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर आज मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अभ्यर्थियों के द्वारा प्रचार, जुलूस और इस तरह की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है जो की मतदाता को प्रभावित कर सकते हैं। इसी संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में संध्या 6:30 बजे किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के समय के 48 घंटे पूर्व सभी चुनाव संबंधित प्रचार पर रोक लगा दी गई है। आज दिनांक 30.05.2024 के संध्या- 06ः00 बजे के पश्चात सभी प्रकार के चुनाव प्रचार, सभा, जुलूस, रैली इत्यादि पर रोक लगा दी गई है। आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने हेतु विभिन्न स्तरो पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नौ स्थलों पर SST हेतु चेकपोस्ट बनाए गए है, जहाॅ दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि हर तरह की गतिविधि एवं वाहनों की जाँच आदि प्रभावी ढंग से की जा सके।आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से सम्पूर्ण जिला में लागू किये जाने की दिशा में नौ (09) Flying Squad का गठन किया गया है। सभी Flying Squad के साथ विडियोग्राफर एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।सभा/जुलूस/रैली आदि की विडियोग्राफी अचूक रूप से किये जाने हेतु दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पूरे जिला में धारा-144 जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, द्वारा लगाया गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (AMF) यथा-पेयजल, रैम्प, रोशनी, छायादार स्थल-आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन सेक्टर दण्डाधिकारी द्वारा किया गया है एवं भेद्यता मानचित्रण के तहत आवश्यक सूचनाएं प्राप्त की गई है।आज दिनांक 30.05.2024 से समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है, जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी राहुल कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता को नामित किया गया है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को बनाया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष संख्या- 06114 – 224644 (06 हंटिंग लाईनों के साथ) है। यदि नियंत्रण कक्ष में दूरभाष/अन्य श्रोत से कोई सूचना/शिकायत प्राप्त होती है तो विधानसभावार प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा सूचना देने वाले/शिकायतकत्र्ता का विवरणी प्राप्त करते हुए दी गई सूचना/शिकायत को इस हेतु निर्धारित विहित प्रपत्र की पंजी में अंकित करेंगे। साथ हीं संबंधित विधानसभा क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी को इससे अवगत करायेंगे, जो उक्त शिकायत का निष्पादन हेतु तत्काल अग्रेतर कार्रवाई करेंगे। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु एस.एस.काॅलेज, जहानाबाद में सभी छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र बनाया जाना है। मतगणना केन्द्र के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाता सूचना पर्ची (VIS) एवं वोटर इंफार्मेषन गाईड (VIG) का वितरण कराया गया है। साथ ही, इस कार्य का नियमित अनुश्रवण भी किया जा रहा है। मतदाता पर्ची वितरण कार्य के सत्यापन हेतु विभिन्न पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी, जिनके द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्र के क्षेत्रों में मतदाता पर्ची का वितरण कार्य का सत्यापन भी किया गया है। सभी PwDs निर्वाचकों एवं 85 वर्ष से उपर के वरिष्ठ निर्वाचकों के मध्य प्ररूप-12घ का वितरण बीएलओ के माध्यम से कराया गया । जिले में उष्ण लहर (Heat Wave) के मद्देनजर 83 मतदान केन्द्रों को चिह्रित किया गया था, जहाँ अतिरिक्त कमरें या बरामदा नही है, वहाँ शेड हेतु टेंट की व्यवस्था की गई है। साथ हीं सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था भी की जा रही है। मतदान दलों के थैले में ORS के पर्याप्त पैकेट भी दिये जा रहे है, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में निर्वाचकों को भी ORS उपलब्ध कराया जा सके। सभी अपराधिक छवि वाले व्यक्तियों पर निरोेधात्मक कार्रवाई भारतीय दण्ड संहिता के तहत की गई है। इसके अतिरिक्त बिहार पुलिस के पदाधिकारी एवं पुलिस बल के अतिरिक्त होमगार्ड लगाये गये है।मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों का तृतीय रैडमाईजेशन करा लिया गया है। तृतीय रैडमाईजेशन के उपरांत मतदान दलों को मतदान केन्द्रवार चिन्हित कर लिया गया है। आज दिनांक 30.05.2024 को सभी मतदान दलों की मिलाकर योगदान कार्य संबंधित डिस्पैच सेंटर पर करा लिया गया है। दिनांक 31.05.2024 को विधानसभावार ई.वी.एम./वी.वी.पैट के साथ डिस्पैच सेन्टर से मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों को मतदान केन्द्र के लिए भेजा जाएगा। दिनांक 01.06.2024 को प्रातः 05ः30 बजे से पोलिंग एजेंट के उपस्थिति में माॅकपोल प्रारंभ कर दिया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि दिनांक 01.06.2024 को मतदान प्रातः 07ः00 बजे से प्रारंभ होगा, जो संध्या 06ः00 बजे तक मतदान प्रक्रिया तक चलेगा। जो मतदाता अपराह्न 06ः00 बजे तक लाईन में लग जाते है तो उनको टोकन वितरण कर मतदाताओं का मतदान कराया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग एजेंट हेतु बैठने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया गया है। सभी पोलिंग एजेंट मतदान दल के पीछे बैठेंगे तथा मतदाता से वार्तालाप नहीं करेंगे। सभी पोलिंग एजेंट अपने अभ्यर्थी के द्वारा निर्गत दो प्रति में विहित प्रपत्र में पहचान पत्र लायेंगे, जिसमें एक वे अपने पास रखेंगे तथा दूसरा वे मतदान दल को उपलब्ध करायेंगे।मीडिया प्रतिनिधि, प्रिंट/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया जिनके पास प्राधिकार पत्र उपलब्ध है, वे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र पर जहातक मतदाता लाईन में खड़े है, वहाॅ तक कवरेज करेंगे तथा मतदान केन्द्र में मतदान दल के अलावे किसी भी अन्य व्यक्ति तथा मीडिया प्रतिनिधियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। मतदान की गोपनीयता को बनाए रखा जाना है।