वंशी. अंबेडकर संघ ग्राम पंचायत कोचहासा के बैनर तले डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब का 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस मनाई गई. बाबा साहेब के तैल चित्र पर फूल माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजू रजक ने किया. इस अवसर पर संघ के वरिष्ट नेता चन्द्रदेव रविदास ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला. वही इन्होंने उनको विचारों को जन जन तक पहचाने का लोगों से अपील किया. इन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता थे. इस मौके पर संघ के सचिव हरेंद्र दास कोषाध्यक्ष इंदल दास सोनू कुमार रनविजय रजक मंतोष पासवान कंचन पासवान वीरेंद्र दास भोला रविदास समेत अन्य गण्य मान्य लोग मौके पर उपस्थित थे .