जिला पदाधिकारी ने करपी एवं वंशी प्रखंड बूथों का किया औचक निरीक्षण

Breaking news News बिहार





.वंशी. जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखमिलपुर पहुंच कर बुथ सर्वेक्षण का औचक निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी दोपहर 2:00 बजे मखमिलपुर विद्यालय पहुंचे .जहां बीएलओ शंभू कुमार उपस्थित थे. बीएलओ से जिला पदाधिकारी ने मतदाता सूची से संबंधित प्रपत्र 6 7 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.मृत एवं नए मतदाताओं के संबंध में जिला पदाधिकारी ने पूछताछ किया. जिला पदाधिकारी ने मतदाता सूची में 18 वर्ष उम्र के बच्चों को जोड़ने को निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी के गाड़ी पहुंचते ही विद्यालय में खलबली मच गई. विद्यालय में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं अपने-अपने क्लास रूम में बच्चों को पठन-पाठन करते देखे गए. वही सोनभद्र बंशी सूरजपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया जहां बी एल ओ रवि रंजन कुमार कुमार से मतदाता सूची के संबंध में पूछताछ किया. वही डीएम रेनाथ गांव महादलित टोला पहुंच कर जमीन संबंधित जानकारी अंलाधिकारी प्रेम आनंद से ली. इस मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अशरफ अली सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा दिलीप कुमार भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे..