चंपारण की खबर::शहर के सभी वार्डों में लगेंगे स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में करें सहयोग: मेयर

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में मोतिहारी नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें शहर के सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इससे शहर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्वरूप और भी आकर्षक बनेगा।आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों की संख्या संतुलित करते हुए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य को और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि गली-मोहल्लों में स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।शहर में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूर्व में आमंत्रित निविदा के अंतर्गत कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। साथ ही सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट अधिष्ठान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में हाइ मास्ट लाइट लगाने के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कर शहर की रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।नगर निगम मोतिहारी में वर्तमान में कर्मियों की कमी को देखते हुए, निगम कर्मी श्री मदन राम, लेखापाल की सेवा अवधि को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि अक्टूबर 2025 से अगले दो वर्षों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह सेवा विस्तार नगरित विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के संकल्प संख्या-4956 दिनांक 17.09.2018 के प्रावधानों के आलोक में लिया गया है। मोतिहारी नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि वे स्वच्छता और शहर के सौंदर्यीकरण में सक्रिय सहयोग करें। ताकि मोतिहारी एक स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित हो सके। मौके पर उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, नगर निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद मौजूद थे।