वित्तरहित अनुदानित शिक्षक ने बकाए अनुदान को भुगतान को लेकर काला बिल्ला लगाकर किया शिक्षण कार्य।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र के कन्या उच्च विद्यालय के वित्तरहित अनुदानित शिक्षकों ने आज काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया।
कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि हमलोग वित्तरहित अनुदानित शिक्षकों को बिगत करीब दो वर्षों सरकार द्वारा दिया जाने वाला अनुदान से अभी बचित है, जिससे परिवारों की स्थिति दयनीय हो गई है।

हमलोगों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला अनुदान का भुगतान नहीं होने के फलस्वरूप हमलोग वाध्य होकर काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। वही उन्होंने बताया कि सरकार का विरोध काला बिल्ला लगाकर शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवा भी दे रहे हैं, तथा माननीय मुख्यमंत्री से हमलोगों को बकाया अनुदान की राशी एक मुश्त भुगतान करने की मांग कर रहा हूं।

यदि ससमय हमलोगों को सरकार द्वारा भुगतान नहीं करने पर और कड़ा विरोध किया जाएगा।
वही काला बिल्ला लगाकर विरोध में शिक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह, रश्मि कुमारी, प्रियांशु कुमारी, बाल्मीकि प्रसाद, सीमा कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।