भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । 3-4 सितंबर 2025 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीतामढ़ी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन का.अवनिन्द्र कुमार मिश्र नगर, का.रामस्वरूप सिंह सभागार शहीद चंद्रनाथ भवन मेहसौल चौक सीतामढ़ी में का.केदार शर्मा एवं का.बैद्यनाथ हाथी की संयुक्त अध्यक्ष मंडली में संपन्न हुआ।

सम्मेलन की शुरुआत पुराने साथी का. उमाशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन से किया गया। उसके बाद शहीद चंद्रनाथ भवन स्थित का.शहीद चंद्रनाथ झा की प्रतिमा व शहीद बेदी पर सम्मेलन के पर्यवेक्षक का.मिथिलेश कुमार झा, सदस्य राष्ट्रीय परिषद, का.अजय कुमार सिंह, सदस्य राज्य सचिव मंडल, का.राजश्री किरण, महासचिव बिहार राज्य महिला समाज एवं जिला सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों के द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि से किया गया।

सम्मेलन में जिला सचिव का. जयप्रकाश राय ने कार्य रिपोर्ट पेश किया जिस पर प्रतिनिधियों ने खुलकर बहस में हिस्सा लिया इसके के बाद जिला सचिव ने प्रतिनिधियों के बहस को संतुष्ट किया ।

विभिन्न समितियो द्वारा अपने-अपने समितियों का रिपोर्ट दिया । प्रस्ताव समिति ने बाढ़-सुखाड़ का स्थाई समाधान के लिए सिंचाई प्रबंधन पर जल संकट,भूमि सर्वे एवं जमाबंदी को लाकर राज्य सरकार द्वारा जनता को गुमराह करने,महंगाई, भ्रष्टाचार जिले में बढ़ते अपराध, नई शिक्षा नीति को निरस्त करने, बढ़ती बेकरी पर रोक लगाने, यूरिया की कालाबाजारी सहित अन्य ज्वलंत सवालों पर प्रस्ताव पारित किया गया।

सम्मेलन की पहली बैठक का.सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें का.जयप्रकाश राय को पुनः सर्वसम्मति से जिला सचिव चुन लिया गया।सम्मेलन जिला परिषद का सदस्य चुने गए। जिसमें महेश झा, बैद्यनाथ हाथी, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, केदार शर्मा, प्रो.श्रीप्रकाश पूर्वे, मो. गयासुद्दीन, सदीक अंसारी, गणेश साह, नरेश पासवान, नवीन सिंह, अनबर अंसारी, बसीर अहमद, रामकवाल महतो,विजय बैठा, गणेश भंडारी, उपेन्द्र ठाकुर, पप्पू भगत, सोनेलाल साह, शिवशंकर कर्पूरी, गिरींद्र कुमार मिश्र, बासुदेव दास, रामबाबू चौधरी चुने गए।