मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
अयोध्या के मुख्य मार्गो पर ब्रावो फार्मा के द्वारा स्थापित किये गये श्रीराम स्तम्भ के शिला पट्ट का लोकार्पण किया गया। जिसकी अनुमानित लागत ढाई करोड़ की है। शिलापट का लोकार्पण अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में गुरुवार को मण्डलायुक्त गौरव दयाल, विधायक नगर वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय और ब्रावो फार्मा एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश पांडेय की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान महापौर, विधायक, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष ने दोनों उद्यमियों को अयोध्या के विकास में योगदान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उद्योगपति राकेश पाण्डेय ने इस सहयोग को भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित किया और भगवान श्रीराम की सेवा का अवसर मिलने पर अपने आप को सौभाग्यशाली माना। शिलापट लोकार्पण के दौरान सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण के सदस्यगण उपस्थित रहे।