चंपारण की खबर::बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को एसपी ने किया निलंबित, रमेश कुमार महतो बने नये थानाध्यक्ष

Breaking news News बिहार




मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया निलंबित कर दिया है। साथ ही डीआईजी के मौखिक अनुमोदन पर पलनवा थानाध्यक्ष रमेश कुमार को बंजरिया थाना का थानाध्यक्ष बनाया है। इनका बेतिया और छपरा में एसएचओ का कार्य अनुशासित और क्लीन सर्विस रिकॉर्ड रहा है। एसपी ने बताया कि जिले के रामगढ़वा थाना अंतर्गत एनडीपीएस कांड 277/23 के ट्रायल के दौरान अभियुक्त की पहचान से बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने इंकार कर दिया। जबकि उक्त कांड के इंद्रजीत वादी थे।
न्यायालय से सरकारी वकील के रिपोर्ट पर मुख्यालय डीएसपी से जांच प्राप्त होने के बाद इंद्रजीत के निलंबन की कारवाई की। एसपी ने कहा,सरकारी गवाह के होस्टाइल होने पर की जाएगी कड़ी कारवाई।
साथ ही निलंबित इंद्रजीत पासवान की ड्रग्स और शराब माफियाओं से साठ-गांठ की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही संपत्ति की भी जांच होगी।