चंपारण की खबर::दुर्गा पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
नगर निगम मोतिहारी के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव की अध्यक्षता में आज दुर्गा पूजा के अवसर पर सफाई व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन के लिए एक समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें नगर निगम क्षेत्र में स्थापित होने वाली मुर्तियों, मंदिरों के आसपास एवं संपूर्ण शहर की सफाई पर चर्चा हुई। जिसके तहत नगर निगम, मोतिहारी क्षेत्रान्तर्गत चुने हुए 32 पंडालों, पूजा स्थलों के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रात्रि में भी प्रयाप्त संख्या में स्वच्छता कर्मियों तथा सफाई वाहनों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण में पूजा करने का अवसर प्राप्त होगा। शहर के सभी कचरा प्वाईन्टों पर दो पालियों में सफाई की जायेगी। जिसके तहत रात्री में विशेष सफाई करायी जाएगी। चुना- ब्लीचिंग की व्यापक छिड़काव के साथ मुख्य मार्गों की विशेष सफाई पर चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिया । बताया कि इसका पर्यवेक्षण संबंधित वार्ड जमादार तथा प्र० स्व० निरीक्षक के द्वारा किया जायेगा। साथ ही सभी पंडालों व पूजा स्थलों पर सफाई के उपरान्त चुना- ब्लीचिंग का भी छिड़काव करने का निर्देश दिया। इस बैठक में उप नगर आयुक्त श्रीगुरु शरण, सहायक नगर प्रबंधक अमित, प्रशांत कुमार चौधरी एवं सरोज कुमार, स्व० एवं अप० प्र० पदाधिकारी, मु० स्व० निरीक्षक एवं प्र० मु० स्व० निरीक्षक एवं दोनों सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।