मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार ने संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप सभी आवास सहायक अविलंब लाभुकों की स्वीकृति कराने का निर्देश दिया।
कहा कि आवास योजना में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं है।
आवास पर्यवेक्षक एवं सभी आवास सहायकों को प्रखंड कार्यालय में बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया।
प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2021-22 में 643 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 631 लाभुक का ही आवास पूर्ण हुआ है। इसमें डुमरिया पंचायत में 05, बारवा में 03, उत्तरी भवानीपुर में 02, बरियरिया टोला राजपुर में 01, पूर्वी संग्रामपुर में 01, आवास अपूर्ण है। कहा कि सभी आवास सहायक इसमें तत्परता लाए।
सभी आवास कर्मियों को भ्रमण पंजी, योजना पंजी, निरीक्षण प्रपत्र संधारित करने का निर्देश दिया गया।
जितने भी भूमिहीन लाभुक है उनकी सूची अविलंब अंचलाधिकारी संग्रामपुर को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया। ताकि उसकी जांच कर अविलंब अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।