जहानाबाद में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली सम्मेलन की तैयारी हेतु किया गया बैठक।

Breaking news News बिहार



नगर प्रखंड के दो पंचायतों के अनेक गांव में लोगों से मिलकर हम पार्टी को मजबूत करने की किया अपील।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के एतिहासिक गांधी मैदान में आगामी 19 जनवरी को हम पार्टी के द्वारा विधान सभा चुनाव को लेकर होने वाली सम्मेलन के लिए कार्यक्रताओं द्वारा लगातार बैठक एवं गांवों में जाकर आम आवाम से मिलने की कवायद तेज कर दी गई है।
वही दिनांक 18 जनवरी को शकूराबाद बस॑तपुर में आयोजित हम पार्टी की कार्यक्रता बैठक में शामिल होने की अपील किया गया है।
इसी कड़ी में आज बुधवार को बसंत पुर स्थित पी पी एम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हम पार्टी के कार्यकर्ता बैठक की गई।


बैठक में आगामी 18 जनवरी को विधान सभा क्षेत्र में होने वाली कार्यक्रता मिलन समारोह को सफल बनाने एवं रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित सम्मेलन की तैयारी समिति के अध्यक्ष सह हम पार्टी के वरिष्ठ नेता पम्पी शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में आगामी 18 जनवरी को शकूराबाद बस॑तपुर में होने वाली कार्यक्रता मिलन समारोह की तैयारी को लेकर तथा 19 जनवरी को जहानाबाद के एतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली हम पार्टी सम्मेलन को विस्तृत चर्चा की गई। वही उन्होंने बताया कि कार्यक्रता मिलन समारोह में केन्द्रीय मंत्री सह बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के स॑स्थापक माननीय जीतन राम मांझी, एवं बिहार सरकार के मंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय स॑तोष कुमार सुमन भी लोगों को संबोधित करेंगे। वही जहानाबाद के पूर्व एस डी पी ओ आदरणीय प्रशांत भूषण श्रीवास्तव एवं जिला के जाने-माने शिक्षा विद सह राष्ट्रपति से सम्मानित एस के सुनील माननीय मंत्री के उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। तथा नई उर्जा के साथ जहानाबाद विधान सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करने की कोशिश किया जाएगा।
बेठक रतनी फरीदपुर प्रखंड हम पार्टी के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार च॑द्रव॑शी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। बैठक में मुख्य रूप से जहानाबाद प्रखंड अध्यक्ष सत्ये॑द्र मांझी,श॑कर मा॑झी,अनील यादव, राजेश कुमार च॑द्रव॑शी, सुदर्शन मांझी, महेंद्र मांझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
वही बैठक के उपरांत चैनपुरा पंचायत के कालुपुर, चैनपुरा,अमैन पंचायत के शाहपुर,पि॑जौर सहित अन्य गांवों में लोगों से मिलकर जन सम्पर्क अभियान चलाया।