मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी शम्भु शरण पांडे ने आज पूर्वी चंपारण जिला उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मोतिहारी के पद पर योगदान देते हुए अपना पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व श्री पांडे अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी, सारण, छपरा के पद पर पदस्थापित थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री पांडे ने बताया कि चंपारण की इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण धरती का नमन कर मैंने पदभार ग्रहण किया है। यहां के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिला में विकास के कार्यों को गति देने का प्रयास करूंगा। उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जाएगा। सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को समय रहते सभी के सहयोग से पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला में पूर्व में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। बता दें कि श्री पांडे इसके पहले अरेराज एवं चकिया अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।