अरवल जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई ,अरवल में यूथ क्लब एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के महत्व पर परिचर्चा हुई तथा क्लब के मेधावी और सक्रिय छात्राओं को अभ्यास पुस्तिका व कलम देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महिलाओं के बिना जो कि दुनिया की आधी आबादी हैं,विश्व में विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने वैदिक काल से लेकर अब तक महिलाओं के महत्व की विस्तारपूर्वक चर्चा की। यूथ क्लब के नोडल शिक्षक डॉ०ज्योति कुमार ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ा रही है। कहा कि चुनौतियों के बीच वे विकास की लंबी लकीरें खींच रही हैं। शिक्षक मनीष कुमार, नागेन्द्र कुमार, राकेश रंजन राजेश्वर प्रसाद आदि ने भी अपने-अपने संबोधन में इस दिवस की सार्थकता व प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ०ज्योति कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी, सलोनी कुमारी, मुस्कान, ममता,मधु, चांदनी आदि छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही