पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनीता सुमन व शिक्षाविद् लोजपा नेत्री डॉक्टर इंदु कश्यप ने किया उद्घाटन
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशियां आती है तो माहौल निश्चित तौर पर खुशनुमा हो जाता है ,और कुछ ऐसा ही दिखा जहानाबाद राजा बाजार समिति के प्रांगण में अवस्थित पी पी एम किड्स स्कूल के पहले वार्षिकोत्सव के मौके पर।
जहां छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा से लोगों का मन मोह लिया।।
पी पी एम किड्स स्कूल के पहले वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी परीक्षा नियंत्रक बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना सुनीता सुमन व शिक्षाविद व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोजपा नेत्री डॉ इंदु कश्यप ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद डॉक्टर एस के सुनील द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण पी पी एम किड्स स्कूल की प्राचार्य नीतू सिंह ने दिया । इस अवसर पर पी पी एम किड्स स्कूल के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं कलाकारों ने यादगार बना दिया। बच्चों ने गीत संगीत नृत्य नाट्य मंचन एवं अपने स्पीच से वहां बैठे तमाम अभिभावकों अतिथियों एवं लोगों को भाव विभोर कर दिया। माहौल काफी खुशनुमा था ।पी पी एम किड्स स्कूल के पहले वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के बच्चों ने एक अलग ही माहौल बना दिया ।
इस मौके पर शिक्षाविद लोजपा नेत्री डॉक्टर इंदु कश्यप व डॉक्टर एस के सुनील ने सभी अभिभावकों का एवं मौजूद तमाम लोगों का आभार जताया ,एवं धन्यवाद दिया और कहा की जरूरी है कि आप अपने बच्चों के लिए गंभीर रहें ,उनके हर गतिविधि पर अपनी नज़रें बनाए रखें ,क्योंकि बच्चा विद्यालय में कुछ घंटे रहता है ज्यादा वक्त उसका घर पर बितता है।। विद्यालय तो अपना कार्य का निर्वहन बखूबी करता है बस आपका थोड़ा सा वक्त बच्चों के लिए अमृत का काम करेगा। वही बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह देते हुए डॉक्टर इंदु कश्यप ने आगाह किया की बच्चों को मोबाइल से हमेशा दूर रखें, नहीं तो इसके परिणाम निगेटिव हो सकते हैं।। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने परफॉर्मेंस से माहौल में चार चांद लगा दिया।