
मोतिहारी।
कल 31 अगस्त को पटना के गर्दनी बाग स्थित बापूधाम टावर में सुप्रसिद्ध समाजसेविका रागिनी पटेल के नेतृत्व में लाडो बानी फैन्स क्लब (ट्रस्ट) पटना द्वारा आयोजित पंडित राजकुमार शुक्ल की 150वीं जयंती के भव्य समारोह में मोतिहारी के रहनेवाले बॉलीवुड के अभिनेता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना को वर्ष 2025 के पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान से सम्मानित गया।

मूल रूप से किसानों को समर्पित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद खान सर, किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी, नारी गुंजन की पद्मश्री सुधा वर्गीस, विशिष्ठ अतिथि कर्नाटक से आए शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ. एम. जी. मुले, सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. भैरवलाल दास, प्रेम और दृढनिश्चयिता के प्रतीक दशरथ मांझी के पुत्र महेंद्र माझी, फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर लाडो बानी पटेल, दिल्ली से आए छठी मैया फाउंडेशन के संदीप सिंह, पंडित राजकुमार शुक्ल के प्रपौत्र वत्स थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. देवेन्द्र प्रसाद सिंह और संचालन श्वेता सुरभि ने किया।

ज्ञात हो कि यह राष्ट्रीय सम्मान उनको उनकी चर्चित फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” के निर्माण एवं पंडित राजकुमार शुक्ल की भूमिका के लिए दिया गया।
इस अवसर पर लाडो बानी फैंस क्लब (ट्रस्ट) की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने कहा –
“यदि पंडित राजकुमार शुक्ल जी महात्मा गांधी को चंपारण न ले जाते, तो स्वतंत्रता संग्राम का स्वरूप विलंबित हो सकता था। उन्होंने किसानों की आवाज़ बनकर आंदोलन को नई दिशा दी।

आज का यह सम्मान समारोह उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. अस्थाना ने पंडित राजकुमार शुक्ल के कई अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला।