
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
देश-विदेश के हजारों युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगी एवं उगाही करने वाला डीवीआर कम्पनी के सरगना एनामुल हक पर मोतिहारी पुलिस सख्त हो गई है। आज सुबह रक्सौल पुलिस पूरे दलबल और गाजे बाजे के साथ एनामुल हक के घर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेला गांव पहुंची। पुलिस ने एनामुल के घर के बाहर कुर्की से सबंधित इश्तेहार को माइकिंग किया फिर गाजे बाजे के साथ आसपास के लोगों को उंसके फरार होने एवं सम्पति कुर्क करने की जानकारी दी गई। इश्तेहार के माध्यम से पुलिस ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी एनामुल हक अगर एक सप्ताह के अंदर कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो उसके सभी सम्पति को कुर्की जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद उसके घर पर कुर्की जब्ती के इश्तेहार चस्पा किया गया। पुलिस के इस करवाई के बाद रक्सौल के सफेदपोशों की होश उड़ गए है। हाल ही में एक नेता के साथ पटना में एनामुल के साथ देखा गया था। एनामुल के गिरफ़्तारी के बाद ठगी कंपनी में शामिल कई सफेदपोशों की राज का पर्दाफाश होगा। बता दें की पिछले 28 मार्च को एसएसबी और रक्सौल पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन किया था। इस ऑपरेशन के तहत रक्सौल शहर के मौजे, कौड़िहाड , कोरिया टोला , सैनिक रॉड, नागा रॉड , कॉलेज रॉड , सभ्यता नगर कई जगह छापेमारी किया था। इस ऑपरेशन में 568 बच्चें को मुक्त कराया गया था। जिसमे 79 नाबालिग बच्चे और 4 लड़कियां शामिल थी। यह उतर भारत का सबसे बड़ा रेस्कयू ऑपरेशन था.जो एसएसबी के सूझबूझ से कामयाब हो पाया था।