जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ स्वीप गतिविधि के बैठक कर संबंधित को निर्देशित किया ।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूर्व से तैयार स्वीप कैलेंडर पर विचार विमर्श किया तथा निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रमों का मुख्य एजेंडा 01 जून, 2024 को अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल करना है। उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम, जीविका, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं डीपीएम, स्वास्थ्य को अपने अपने प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया । जिसमें सभी आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छता कर्मी, मनरेगा, विकास मित्र, टोला सेवक इत्यादि आपस में समन्वय स्थापित कर प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। सभी पंचायतों में मतदाता जागरूकता संध्या चौपाल का आयोजित करने का निर्देश दिया , तथा सभी पंचायत में एक एक पदाधिकारी को टैग करने का निर्देश दिया ।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 02 मई, 2024 को मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग को दिया । साथ ही दिनांक 08 मई, 2024 को मोटरसाइकिल रैली निकालने का निर्देश दिया । सभी कार्यक्रमों में मतदाताओं को मतदान करें, इसे सुनिश्चित करेंने का भी निर्देश दिया । उन्होंने बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छता कर्मी, मनरेगा, विकास मित्र, टोला सेवक इत्यादि मतदान दिवस के दिन शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु डोर टू डोर अभियान चलाने तथा मतदाताओ द्वारा मतदान किया गया है अथवा नही इसे सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया ।