
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट।
रतनी – प्रखंड क्षेत्र के रतनी फरीदपुर दक्षिणी पंडौल मण्डल का बैठक सेसम्बा मंदिर परिसर में मण्डल अध्यक्ष रुपेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें बूथ का सशक्तिकरण, विकसित भारत का अमृत कालएवं मोदी सरकार के सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के तहत संकल्प सभा, ग्राम चौपाल, 5जून से लगातार हर बूथ पर वृक्षारोपण,23 जून को हर बूथ पर पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुख़र्जी का बलिदान दिवस, 21जून को योग दिवस एवं माय गवर्नमेंट एप्प पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जैसे कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्यतिथि जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत कुमार, महामंत्री शुभम राज, अमरेंद्र कुमार, मंत्री सह मण्डल प्रभारी रवि शेखर रहे। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मण्डल महामंत्री अभय शर्मा एवं सुशील ठाकुर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सुनीता कुमारी, मण्डल पदाधिकारी शशांक शेखर तिवारी, ब्रजेश शर्मा, किशोर पासवान, अर्जुन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।