
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को क्षेत्र के गांव चेहड़ी में ट्रफ स्टार क्रिकेट लीग की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र निम ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। कहा कि एक खिलाड़ी लगन और मेहनत से खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की वाहवाही बटोरने के साथ साथ अपने क्षेत्र और देश का नाम भी रोशन करता है। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा अतिथियों को पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, क्रिकेट एकादमी के डायरेक्टर अकरम सैफी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
