उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान शादी समारोह में जा रहे नपं के चार सभासदों की कार पर बाइक सवार शरारती तत्वों ने पत्थर से हमला बोल दिया ।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

गनीमत रही कार का शीशा नही टूटा व कार अनियंत्रित होकर पलटने से बाल बल बच गयी।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शनिवार की रात करीब आठ बजे नगर पंचायत के पांच सभासद संदीप सैनी,गंगा राम,अम्न वाल्मीकि,अब्दुल रहमान,सचिन रुहेला रामपुर से कार में सवार होकर सहरानपुर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जबकि कार की ड्राइविंग सभासद सचिन रुहेला कर रहे थे। जैसे ही कार ने खटकाहेड़ी गांव को पार किया तो दो बाइक सवारों ने ड्राइवर साइड पत्थर से शीशे पर वार कर दिया। कार अनियंत्रित होकर पलटने से बाल बाल बच गयी। आनन फानन में कार को नियंत्रित कर रोका गया तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। लेकिन एक सभासद ने हमलावरों की बाइक का नम्बर यू पी 19 सी 7563 मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। घटना के बाद अन्य सभासद भी नगर पंचायत दफ्तर में इकट्ठा हुए व एक तहरीर थाने पर दी गई। पुलिस ने बाइक नम्बर के आधार पर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है अति शीघ्र हमलावर को दबोच लिया जाएगा। तभी घटना के बारे सारी तस्वीर साफ हो सकेगी। किस उददेश्य से व्हटना को अंजाम दिया गया है। फिलवक्त घटना से बोर्ड के सदस्यों में आक्रोश है। इस दौरान पीड़ित सभासदों सहित नदीम अहमद,विपिन कुमार,नितिन पंवार उर्फ काला आदि सभासद गण मौजूद रहे।