एनएसएस स्वयंसेवक अक्षय कुमार को ‘हिंदुस्तान यूथ आइकन अवॉर्ड 2025’ से नवाजा गयासामाजिक योगदान के लिए देशभर की 10 प्रतिभाओं में शामिल हुए मिथिला के गौरव

Breaking news News बिहार

दरभंगा।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सक्रिय स्वयंसेवक अक्षय कुमार झा को सामाजिक क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए ‘हिंदुस्तान यूथ आइकन अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ग्लोबल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के कुलपति डॉ. हृदय शंकर सिंह के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड देशभर से हर वर्ष केवल 10 युवा प्रतिभाओं को उनके समाज सेवा, नवाचार और नेतृत्व कौशल के आधार पर दिया जाता है। अक्षय कुमार झा इस वर्ष बिहार से एकमात्र चयनित युवा हैं, जिन्होंने सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है।

अक्षय पूर्व में राजस्थान एवं बिहार विधानसभाओं में युवाओं को प्रेरणादायक भाषणों से संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय विजेता का खिताब अपने नाम किया है। उनके द्वारा विभिन्न राज्यों में डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक संरक्षण एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, एनएसएस समन्वयक डॉ. आर.एन. चौरसिया, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव, डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा, शोधार्थी रूपेश रॉय सहित कई शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अक्षय को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।