
सहरसा
शहर में विगत 70 वर्षों सें रेलवे की जमीन पर सब्जी बाजार शंकर चौक सें स्टेशन परिसर तक सभी व्यवसायी थौक एवं खुदरा सब्जी का क्रय विक्रय कर रहे है।लेकिन विगत एक सप्ताह पूर्व रेलवे द्वारा सभी दुकानदारों को जगह खाली करने की नोटिस जारी किया गया है।इस तुगलकी फरमान के विरोध में सब्जी विक्रेता संघ ने मंगलवार से बेमियादी हड़ताल कर सभी दुकानें बंद रखी।साथ ही एकजुट होकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।साथ ही सब्जी को फेंककर विरोध जताया।जिसके कारण सब्जी मार्केट काफी सुनसान रहा।वही सब्जी उपभोक्ताओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सब्जी विक्रेता संघ के अनिल सिंह, मनोज कुमार मुन्ना, मिट्ठू भगत, पिंटू भगत, राजू चौधरी, शमशेर आलम,नवीन सिंह, कैलाश दास, रमेश भगत, मुकेश भगत, राम भगत, गुड्डू भगत एवं राजन शाह ने बताया कि विगत 70 वर्षों से हमारे बाप दादा सहित तीन पीढियों से हम लोग यहां व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन 7 दिनों के अंदर खाली करने का अल्टीमेट देना हम लोगों के पेट पर लात मारने के बराबर है।

ऐसे में हमलोग सड़क पर आ गये है।परिवार बाल बच्चें का भरण पोषण कैसे होगा।उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में जिला प्रशासन के द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए अच्छी जगह की व्यवस्था की गई है। जिसके कारण शहर व्यवस्थित एवं साफ सुथरा भी रहता है लेकिन सहरसा सब्जी मंडी को बसाने के बदले इसे उजाड़ा जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम लोगों का बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए जगह खाली करने का अल्टीमेटम देना तुगलकी फरमान है।उन्होंने कहा कि हम लोग जिला अधिकारी के पास भी इस समस्या को लेकर आवेदन दिया लेकिन जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम से इस मुद्दे का हल निकाले जाने का आदेश दिया। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि शहर के अंदर हम लोगों के जगह निर्धारित किया जाए ताकि हम लोग अच्छे से अपना व्यापार कर सकें। जब तक हम लोग की मांगे मानी नहीं जाती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।व्यवसायियों ने कहा कि सब्जी मार्केट स्थित सड़क के दोनों तरफ 10-10 फीट जगह खाली पड़ा है जिसमें सब्जी व्यवसायियों को पीछे कर बाजार को व्यवस्थित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय भी हम लोगों को वैकल्पिक जगह की व्यवस्था कराई गई थी।सब्जी विक्रेताओं ने नगर निगम के अधिकारियों को आवेदन देकर यथाशीघ्र सब्जी बाजार को बसाने की मांग की। वही सब्जी उपभोक्ताओं ने भी इस समस्या का हाल शीघ्र निकाले जाने की मांग की है ताकि उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर ताजी सब्जी उपलब्ध हो सके।उन्होने ने कहा कि बरसात के समय सब्जी काफी महंगी हो जाती है उसे पर सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल के कारण हम उपभोक्ताओं का घरेलू बजट बिगड़ रहा है ऐसे में यथाशीघ्र सब्जी विक्रेताओं की मांग मांगे जाने की अपील की है।