
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – जहानाबाद जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सहवाजपुर में इन दिनों भक्ति से ओत-प्रोत दिखाई पड़ रहा है।पुरे गांव सहित इर्द-गिर्द भक्ति भाव में विभोर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शिव प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीमद्भागवत गीता का पाठ सुनने हेतु भक्त जनों की प्रतिदिन काफी भीड़ लग रही है।
ग्रामीण उदय कुमार ने बताया कि शिव प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ बीते बुधवार को जल भरी एवं मंडप प्रवेश से स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आरंभ हुआ था। वही उन्होंने बताया कि दिनांक 20 मई को कथा पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा।

जल भरी हेतु कलशयात्रा मे सैकड़ों की संख्या मे महिला एवं पुरुष शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सन्ध्या 6 बजे से स्वामी सुदर्शनाचार्य तरेणपाली मठाधीश द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा श्रवण हेतु एवं प्रभातफेरी में भक्तों जनों की काफी भीड़ लग रही है। ग्राम सहवाजपुर सहित इर्द-गिर्द गांवों में आज कल लोग भक्ति भाव में डुबे दिख रहे हैं।