
सीतामढ़ी । वोटर अधिकार यात्रा के साथ सीतामढ़ी पहुंचे लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का इंडिया गठबंधन के लोगों ने पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गुरूवार की सुबह डुमरा हवाई अड्डा मैदान से राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा के निकलते ही हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों पर गाजे-बाजे व फूल-माला के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान ललित आश्रम के पास कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के हजारों नेताओं व कार्यक्रताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। काफिला आगे बढ़ा और जानकी मंदिर पहुंचा जहां राहुल गांधी व बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खां, मुकेश सहनी, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना आदि ने पूजा-अर्चना कर आशिर्वाद लिया। इसके लिए वोटर अधिकार यात्रा रीगा रोड होते हुए रीगा विधान सभा क्षेत्र में प्रवेश कर गया। इस दौरान रीगा, सुप्पी व बैरगनिया के सैकड़ों स्थानों पर हाथी-घोड़ा, गाजे-बाजे और फूल-माला से स्वागत किया। रास्ते में उनके स्वागत में सैकड़ों तोरण द्वार बनाये गये थे। वोटर अधिकार यात्रा की अप्रत्याशित सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए रीगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि जननायक राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव, राजेश राम, मुकेश सहनी, दिपांकर भटाचार्य, मो.शकील अहमद खान सहित इंडिया गठबंधन के दर्जनों नेताओं को देखने और सुनने को लेकर कार्यकत्ताओं व स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह था। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के कंषे पर बंदूक रखकर एसआईआर के आर में वोट की चोरी कर रही है, जिसे कदापी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि कटे हुए लोगों का नाम जुड़वाने के लिए अंतिम स्वास तक लरूंगा। उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती कांग्रेस की गढ़ रही है। जनता का आर्शिवाद मिला तो रीगा विधान सभा का एक अलग अनुमंडल होगा। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय एवं युवाओं के लिए एक बड़ा स्टेडियम का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगा। वहीं पलायन रोकने के लिए रोजगार का सृजन करूंगा। पूर्व विधायक ने कहा कि सीतामढ़ी का वर्ल्ड क्लस स्टेशन बनाने के नाम पर बंडरवाट किया जा रहा है जबकि मोदी सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण बैरगनिया, ढ़ेग व रीगा का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली का रोना रो रहा है।