जहानाबाद सांसद निधि के बारे में लोगों को गुमराह करने की हो रही है साजीस।

Breaking news बिहार राजनीति



गुमराह करने वाली खबरों से लोग रहे सावधान!

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -लोकसभा का चुनाव की तिथि दिन प्रतिदिन नजदीक आ रही है,ऐसे में विरोधियों की साजिश है कि जनता को गुमराह किया जाए, और सासद सह जदयू लोकसभा प्रत्याशी के बिरुध गलत अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जाए।
वही माननीय सांसद के कामों के बारे में भ्रमित किया जाए और सांसद निधि के बारे में गलत सूचना दी जाए। आप सबको पता है की 5 वर्षों में प्रत्येक सांसद को 25 करोड रुपए सांसद निधि के अंतर्गत अनुशंसा करने के लिए दिया जाता है ,परंतु कोविड के कारण 8 करोड़ रूपया भारत सरकार ने रख लिया और प्रत्येक सांसद को 17 करोड़ रूपया अनुशंसा करने के लिए दिया। इस 17 करोड़ में 7 करोड़ रूपया ऑफलाइन मोड में आया था और 10 करोड़ रूपया ऑनलाइन मोड में अनुशंसा करना था। माननीय सांसद ने एमपीलैड के शर्तों के अनुसार ऑफलाइन मोड में विभिन्न योजनाओं के लिए पूरे 7 करोड रुपए का अनुशंसा किया जो तीन जिलों में वितरित हुआ। ऑनलाइन में जो 10 करोड रुपए अनुशंसा के लिए आए थे उसमें 20 लाख रुपया मंत्रालय ने एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपेंस के रूप में रख लिया और बाकि 9 करोड़ 80 लख रुपए की 248 योजनाएं माननीय सांसद ने अनुशंसा की और उनमें से अधिकतर पर काम चल रहा है। जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी हमेशा से सांसद नीति को प्राथमिकता देते हुए व्यापक जनहित में क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहे हैं और उन्होंने शत प्रतिशत ( 17 करोड रुपए) अनुशंसा अब तक की है और उनका रिकॉर्ड 100% रहा है। इसकी सत्यता की जांच डीपीओ जहानाबाद (जो सांसद निधि के नोडल अधिकारी हैं) से की जा सकती है। वही इस बात की जानकारी एन डी ए की बैठक के उपरांत लोकसभा प्रभारी ने देते हुए कहा कि लोग झुठी अफवाह फैला कर लोगों को द्विगभ्रमित करने की साज़िश रच रहे हैं,जो कामयाब नही होने दिया जाएगा।
वही मतदाताओं से अपील किया है कि भ्रम फैलाने वाली खबरों से सावधान रहने की जरूरत है।