
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) पटना की क्षेत्रीय इकाई ने मोतिहारी में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 31 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 77 लाख 74 हजार 250 रुपए है। डीआरआई पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा पार से चरस की एक बड़ी खेप पूर्वी चंपारण जिले के रास्ते लाई जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, डीआरआई की एक विशेष टीम का गठन किया गया और संभावित मार्गों पर निगरानी शुरू की गई।
निगरानी के दौरान, मोतिहारी के छपवा तुरकौलिया रोड के पास एक मोटरसाइकिल को रोका गया। मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति एक जूट की बोरी ले जा रहा था। संदेह होने पर, डीआरआई टीम ने बोरी की तलाशी ली, जिसमें चरस के 63 पैकेट बरामद हुए। फील्ड ड्रग टेस्टिंग किट से जांच करने पर बरामद पदार्थ के चरस होने की पुष्टि हुई। इसके बाद तस्करी के तरीके की विस्तृत जांच की गई, जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक में चरस छिपाने के लिए एक गुप्त कैविटी बनाई गई थी। इसके अतिरिक्त, मोटरसाइकिल की सीट के भीतर एक अलग सहायक ईंधन प्रणाली भी लगी थी, ताकि पेट्रोल टैंक में छिपाए गए मादक पदार्थों का किसी को संदेह न हो। यह तस्करी का एक बेहद सुनियोजित और परिष्कृत तरीका बताया जा रहा है।
डीआरआई टीम ने कुल 31.097 किलोग्राम चरस, मोटरसाइकिल और तस्करी में प्रयुक्त अन्य सामान जब्त कर लिया है। मौके से गिरफ्तार तस्कर को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।तस्कर से पूछताछ जारी है। डीआरआई अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय और सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
