
चंपारण की खबर::
अरेराज वार्ड नं०- 08 में अवैध सडक तोड़ने पर मुहल्लावासियों के किया विरोध
– नगर पंचायत प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
अरेराज, प्रतिनिधि ।
नगर पंचायत वार्ड संख्या -08 स्थित नगर पंचायत के कार्य सं०–43F2/2023-24 से पी सी सी सड़क का निर्माण कराया गया है । जिसको शनिवार को खाली पड़े जमीन मालिको के द्वारा सड़क का कुछ भाग तोड़कर नीजी जमीन में मिलाने की कोशिश किया जारहा था । जिसकी सूचना पड़ोस में मकान बनवा रहे है, अनुराग तिवारी द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार को दूरभाष पर दिया गया । शिकायत कर्ता के सूचना पर ई ओ शीघ्र पहुच निरीक्षण कर तोड़ रहे सड़क पर अविलंब रोक लगाई। इस संबंध में ई ओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्थल निरीक्षण के बाद रोक लगा दिया गया है साथ ही जाच होने तक किसी प्रकार की तोड़ फोड़ करने से माना कर दिया गया है ।
