चंपारण की खबर::डीआरआई ने प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी प्रियंका को किया सम्मानित, मिला सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह

Breaking news News बिहार


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।


पूर्वी चंपारण जिले में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोतिहारी के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित परेड न केवल राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना, बल्कि युवा पुलिस अधिकारियों के कौशल का प्रदर्शन भी तालियां बटोरती रही। इस वर्ष के भव्य समारोह में उत्कृष्ट परेड नेतृत्व और शानदार अनुशासन के लिए प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी प्रियंका को विशेष रूप से पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण परिक्षेत्र बेतियां हरकिशोर राय ने सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी प्रियंका के नेतृत्व में टुकड़ी के शानदार प्रदर्शन ने न केवल प्रशासन, बल्कि कार्यक्रम में मौजूद हर नागरिक का दिल जीत लिया। बता दें कि
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित इस परेड में कई टुकड़ियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन कुमारी प्रियंका की अगुवाई वाली टीम सबसे अलग नजर आई। कदमताल की गूंज, कमांड पर बिजली जैसी तेजी और ड्रिल की बेदाग सटीकता ने उन्हें निर्णायक मंडल की पहली पसंद बना दी। परेड के दौरान उनकी सधी हुई चाल और नेतृत्व की स्पष्टता ने आयोजन को एक नई गरिमा प्रदान की। विशेषज्ञों के अनुसार, उनके नेतृत्व में अनुशासन और आत्मविश्वास का जो मेल दिखा, वह पुलिस बल की उच्च प्रशिक्षण गुणवत्ता का प्रमाण है।


स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया


सम्मान समारोह के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुमारी प्रियंका को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कुमारी प्रियंका जैसे प्रतिभावान अधिकारी पुलिस बल का भविष्य हैं। उनका यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का फल है, बल्कि आने वाले नए अधिकारियों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है। अधिकारियों ने उन उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वह अ सेवाकाल में इसी निष्ठा और समर्पण के साथ समाज की रक्षा करेगा।