चंपारण की खबर::विधानसभा चुनाव में उपयोग किए जाने वाले ईवीएम व वीवीपैट का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

Breaking news News बिहार



मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बिहार विधानसभा आम चुनाव -2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकगण, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम / वीवीपैट का विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र वार रेंडमाइजेशन किया गया। पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक राघवेंद्र सुहासा, सामान्य प्रेक्षक 10-रक्सौल विधानसभा क्षेत्र मयंक अग्रवाल,11-सुगौली विधानसभा क्षेत्र हनीश छाबड़ा, 12-नरकटिया विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र कुमार,13- हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र मोहित बूंदास, 14-गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र शशांक प्रताप सिंह,15-केसरिया विधानसभा क्षेत्र पी बी नूह, 16- कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के श्री जी एस पांडा दास,17-पिपरा विधानसभा क्षेत्र के एस नायडू, 18- मधुबन विधानसभा क्षेत्र में अहमद इकबाल, 19-मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र विनोद आर राव ,20- चिरैया विधानसभा क्षेत्र डी मुरलीधर रेड्डी, 21-ढाका विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र कुमार शाह सहित जिला के सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी, सभी अभ्यर्थी/ उनके निर्वाचन प्रतिनिधि तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण ने बताया कि इस प्रक्रिया में आज द्वितीय रैंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभावार उपलब्ध कराये गये ईवीएम को यादृच्छिक (रेंडमली) रूप से ‘मतदान केंद्रवार आवंटित किया गया है। इसके अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला में बिहार विधानसभा निर्वाचन को संपन्न करने के लिए बनाए गए सभी 4095 मतदान केंद्रों के लिए 4095 बी यू, 4095 सी यू, तथा 4095 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया एवं इसके साथ ही मतदान केंद्र आवंटित कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त 20 प्रतिशत ईवीएम तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट को सुरक्षित रख लिया जाता है। सुरक्षित मशीनों का उपयोग मतदान के दिन मॉक पोल एवं एक्चुअल पोल के दौरान खराब मशीनों के रिप्लेसमेंट के रूप में किया जाता है। द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया ‘भारत निर्वाचन आयोग’ के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम- 2.0 पोर्टल के माध्यम से की जाती है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है ।