
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के 216-जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतनी फरीदपुर प्रखंड के उचिटा महादलित टोला एवं आईरा महादलित टोला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-28 एवं 41 पर आज मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा सभी मतदाताओं को निर्भीक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताई कि इस अवसर पर मिशन शक्ति हब कर्मी शैलेश कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि हमारे संविधान ने हम सभी को एक मत का अधिकार प्रदान किया है,और कल के उज्जवल भविष्य के लिए हम सभी को अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ।
अभियान के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे और दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।

