रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में स्थित सभी कार्यालय के प्रधान एवं कर्मचारी की उपस्थिति में मंथन सभागार में मतदाता जागरूकता मंच का शुभारंभ किया आगामी लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सभी सराकरी कार्यालय में मतदाता जागरुकता मंच का गठन किये जाने का निदेश भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त है जिसमें प्रत्येक कार्यालय प्रधान अपने कार्यालय में गठित होने वाले मतदाता जागरुकता मंच के अध्यक्ष होंगे तथा एक अन्य वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया जाना है
नोडल पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि अपने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सभी पात्र सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करना होगा इसके अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर निर्वाचन ड्यूटी के लिए अपने विभाग के कर्मचारियों के नाम प्रेषित कराना, कर्मियों की ड्यूटी संबंधी कार्य तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराना एवं स्वीप गतिविधियाँ से संबंधित अपने कार्यालय दायित्व का निर्वहन करने के साथ-साथ मतदाता जागरूकता से संबंधित दायित्व का भी निर्वहन करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करे।