शेखपुरा के मंथन सभागार में जन्म के विषय लिंगानुपात से संबंधित बहु-हितधारक मल्टीस्टेक होल्डर परामर्श कार्यशाला का आयोजन

Breaking news

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के समाहरणालय के मंथन सभागार में जन्म के समय विषम लिंगानुपात से संबंधित बहु-हितधारक मल्टीस्टैक होल्डर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया है बैठक में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि 2021-22 में भारत में लिंगानुपात 934 है जबकि बिहार में यह संख्या मात्र 898 है।राष्ट्रीय परिवारिक स्वास्थ्य मिशन-4 के डाटा के अनुसार जिला में लिंगानुपात 1013 था जो राष्ट्रीय परिवारिक स्वास्थ्य मिशन 5 में यह लिंगानुपात मात्र 888 ही पाया गया जो अत्यंत ही चिंताजनक की बात है

न केवल एक पदाधिकारी के रूप में बल्कि इस समाज के अभिन्न अंग के रूप में यह स्थिति हमारे लिए शर्मनाक बात है गरीबी शिक्षा का अभाव समाज में लड़कियों की सुरक्षा की स्थिति आदि कई कारण है जो इस कार्य को बढ़ावा देते है एवं कार्यशाला में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के अंतर्गत इस तरह के अपराधो को रोकने के लिए प्रावधानों पर भी चर्चा की गई सरकार द्वारा कड़े प्रावधानों के माध्यम से इसको रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में लैंगिक असमानता को खत्म करना है सिविल सर्जन द्वारा बैठक में सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालकों को चेताते हुए स्पष्ट निर्देश दिया गया की किन्ही के क्लिनिक में अवैध रूप से लिंग-निर्धारण के कार्य करने की सूचना प्राप्त होती है तो उन पर तत्काल कठोर करवाई की जाएगी उनके द्वारा सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालकों को कानूनी प्रावधानों को अक्षरश: पालन करने का आदेश भी दिया गया।