रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार को तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर देश के इतिहास में खास महत्व है यह दिन देश की दो महान विभुतियो के जन्मदिन के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज है। कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया था “जय जवान जय किसान” और 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान को हराया था इसके अलावा राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे गांधी जी की एक आवाज़ पर लाखों लोग जान देने के लिए तत्पर रहते थे। हमें इन महापुरुषों से प्ररेणा लेकर उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। ततपश्चात कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें कहा कि जनपद सहारनपुर की सहकारी समितियों में 100से अधिक फर्जी नियुक्तिया की गई है जिसमे एक सदस्य से लगभग 20 लाख रुपये लिये गये हैं जिसए आर , एडीसीओ, एडीओ पर विभागीय कार्यवाही की गयी है परन्तु जिन सहकारी समितियों के सचिवो द्वारा नियुक्तियों की गई है उन पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई बल्कि उन सचिवो पर नेताओं व विभाग का संरक्षण दिया जा रहा है इनकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। गन्ना मूल्य लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाये व जनपद सहारनपुर की शुगर मिलो पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये, एम एस पी (नयूनत समर्थन मूल्य) लिखित मे कानून बनाया जाये। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, सहारनपुर जिलाध्यक्ष सोमवीर राणा,राहुल गुर्जर बिटटू चौधरी, तकी चौधरी, जसवीर प्रधान, रविन्द्र चौधरी, नीटू चौधरी, सुशील कुमार, योगेश छौकर, गुलशन प्रधान, राकेश सैनी, ठाकुर भानू प्रताप
सिंह, बिजेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, राकेश, जोनी,अकित चौधरी, मनोज रावल, नासिर, प्रमोद चौधरी आदि मौजूद रहे।