एक ऐसा शख्स जो च॑द्रव॑शी समाज के उत्थान एवं राजनीतिक परिपेक्ष्य में ऊंचाइयों तक ले जाने कृत संकल्पित है, उनके सम्बन्ध में जानने का प्रयास किया है, समाजसेवी रंजय चन्द्रवंशी जी से पत्रकार मनोहर सिंह की साक्षात्कार के कुछ अंश:-

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट

जहानाबाद -1) चन्द्रवंशी समाज के उत्थान के लिए आप लोगों ने क्या योजना बनाई है?
जबाब: चन्द्रवंशी समाज को हम सभी युवा मिलकर सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक रूप से जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए संगठन द्वारा हर जगह मासिक बैठक की जाती है। विभिन्न माध्यम से सरकारी-गैरसरकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

2) चन्द्रवंशी समाज में आप किस संगठन से जुड़कर कार्य कर रहे हैं?
जबाब: मैं आँल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के साथ कार्य कर रहा हूँ। मैं उस संगठन का संस्थापक सदस्य और वर्तमान कार्यकारिणी समिति का राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में कार्यरत हूँ।

3) आपको क्या लगता है कि आपका संगठन समाहित में सही दिशा में काम कर रहा है?
जबाब: चन्द्रवंशी समाज का पुराना संगठन अखिल भारतीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा है जो 1912 से निबंधित संस्था है। उसके बाद AICYA (All India Chandravnshi Yuva association) ने ही अपने कार्यों से समाज का विश्वास जीता है। हमारा संगठन पूरे भारतवर्ष में रह रहे चन्द्रवंशी को इकत्रित करने का कार्य कर रहा है।

3) चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन में आपको अच्छे समाजसेवी के रूप में किसी एक व्यक्ति के बारे में बताना हो तो आप किनका नाम लेंगे।
जबाब: वैसे तो हमारे संगठन में हर कोई बहुत अच्छे समाजसेवी हैं। लेकिन अगर किन्हीं एक नाम पूछेंगे तो मैं संगठन के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन चन्द्रवंशी का नाम लेना चाहूंगा।

4) अमित राजन चन्द्रवंशी के बारे कुछ बताएं।
उत्तर- अमित राजन चन्द्रवंशी एक अच्छे समाजसेवी हैं। जिन्होंने अपने समाजसेवी साथियों के साथ मिलकर आँल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन का गठन किये, जो पूरे देश में समाजिक कार्यों में समाज के लिए काम कर रहा हैं।

5) अमित राजन चन्द्रवंशी कहाँ के रहने वाले हैं?
उत्तर- वे बिहार के जहानाबाद शहर के निवासी हैं, जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में निवासरत हैं।

6) अमित राजन चन्द्रवंशी की विशेषता क्या है?
उत्तर- वे एक अच्छे समाजसेवी के साथ अच्छे लेखक भी हैं। उन्होंने हमेशा अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जगाने का प्रयास किया है।

7) अमित राजन चन्द्रवंशी का समाजसेवा में प्रमुख योगदान क्या-क्या है?
उत्तर- वैसे तो उनके योगदानों को बता पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि उनके कार्य भावनात्मक रूप से प्रेरणादायक है। उनके प्रमुख कार्य के रूप में चन्द्रवंशी टाइटल का वैश्विक स्तर पर समाज द्वारा अपनाना, सम्राट जरासंध से जुड़े धरोहरों को सरकार द्वारा सुरक्षित कराना, चन्द्रवंशी रवानी समाज के कुल देवता एवं कुलदेवी की आरती लिखकर समाज को समर्पित करना। समाज के इतिहास और उससे जुड़े सभी पहलुओं को एकत्रित कर जरासंध व॑शी पुस्तक नाम देकर समाज को जागरूक करने का प्रयास। कई स्थानों पर चन्द्रवंशी भवन और जरासंध जी की प्रतिमा स्थापित कराना एवं अनगिनत सराहनीय सामाजिक कार्य किया गया है। उनके कार्यों के कारण ही उन्हें हमलोग सम्मान स्वरूप समाज का अंबेडकर भी कहते हैं।

8) “चंद्रवंशी समाज का अम्बेडकर” की उपाधि आपलोगों ने अमित राजन चन्द्रवंशी को दी है क्या?
उत्तर- जी हाँ, “चन्द्रवंशी समाज का अम्बेडकर के रूप” में समाजसेवी अमित राजन चन्द्रवंशी को जाना जाता है।

9) अमित राजन चन्द्रवंशी को “चन्द्रवंशी समाज का अम्बेडकर” की उपाधि देने के कुछ और कारण।
उत्तर- चन्द्रवंशी समाज के उत्थान और समाज के मुद्दों पर जिस तरह से इन्होंने कार्य किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने जिस प्रकार जातीय सुधार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के आयोग और सरकार को घेरा है, इससे समाज में आशा की किरण जगी है। इसी कारण समाजसेवी इन्हें चन्द्रवंशी समाज का अम्बेडकर कहकर सम्मान देते हैं। इनका प्रमुख लक्ष्य समाज को शिक्षित कर सम्मानजनक जीवन जीने को प्रेरित करना है।

10) अमित राजन चन्द्रवंशी की अन्य विशिष्ट उपलब्धियाँ अगर कुछ हो तो!
उत्तर- उन्होंने समाजिक सेवा करते हुए समाज में विशिष्ट स्थान रखा है। साथ में उन्हें साहित्यिक उपलब्धियों में भारत सरकार द्वारा मैथिली शरण गुप्त सम्मान, बिहार सरकार द्वारा बिहार गौरव सम्मान, कबीर कोहिनूर सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय श्रीराम सम्मान के साथ बंगला साहित्य की ओर से शिक्षा सम्मान, गीतांजलि सम्मान जैसे कई बड़े सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावे इन्होंने महानंदा पत्रिका, चंद्रवंशी संवाद, कबीर चौरा जैसे पत्रिकाओं का संपादन कर चुके हैं।