उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारानईद उल अज़हा को लेकर एसडीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया और ईदगाह कमेटी के लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को एसडीएम डॉ अपूर्वा शर्मा,कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार नागर, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ईदगाह स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने ईदगाह कमेटी व शहर क़ाज़ी अदील फ़ारूक़ी, नदीम उल हक के साथ ईदगाह व उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। ईद उल अज़हा की नमाज़ के लिए आने वाले लोगों की संभावित भीड़ का अनुमान लगाया।इस दौरान एसडीएम डॉ अपूर्वा शर्मा ने नमाज़ के बाद कुर्बानी स्थलों के बारे में जानकारी ली और कुर्बानी के बाद अवशेष आदि के बारे में जानकारी ली।चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान व अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने बताया कि ईद उल अज़हा पर विशेष सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा।जलापूर्ति सुचारू रूप से कराई जाएगी।कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों को हटाने के लिए सफाई कर्मचारियों की एक टीम बना दी गई जो अवशेषों को उठा कर निर्धारित स्थान पर दबाएगी।
इस दौरान हाजी जरीफ मलिक, इस्लाम सैफी, मौलाना आसिफ़ नदवी, नासिक नजमी,हकीम क़ाज़ी अब्दुल हक़,नदीम अहमद,नफ़ीज़ सैफ़ी,संदीप सैनी,रोहित चौहान आदि मौजूद रहे।