रोड एक्सीडेंट में सिपाही की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई l

Breaking news बिहार


अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत इटमा गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र दिग्विजय कुमार का रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई l बताते चले कि कुछ वर्ष पहले ही बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे जो की गोपालगंज जिले के एक थाना मे सिपाही के पद पर कार्यरत थे की लोकसभा चुनाव के ड्यूटी मे सुपौल जा रहा था इसी क्रम में सुबह के करीब पौने नौ बजे खाना खाने के लिए एक साथ पांच बस परहिया मोर के पास एक ढाबा में रुकी इसी क्रम में तेज गति से आते टैंकर की गाड़ी एक बस की तक़्कर इतना जोरदार मारा की बस एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई इसी क्रम सिपाही दिग्विजय कुमार बस के बीच में ही इस तपती गर्मी के चलते बस की छांव में रुके हुए थे कि काल इतना जोरदार आया कि घटनास्थल पर ही इनका मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार कुल चार सिपाही का मृत्यु हुई जिसमें 12 लोग और घायल हुए घायलों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में कराई जा रही है वही सिपाही दिग्विजय कुमार के घर वालों को मृत्यु को सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया गांव वाले एवं हितई नताई के लोग को जानकारी होते हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए इसकी सूचना जब रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार को मिला तो वह भी अपने सिपाहियों के साथ इटमाँ गांव पहुंचे l और मृतक दिग्विजय कुमार के परिजन को संतावना भी दिया l