राष्ट्रपति से पुरुस्कृत सह शिक्षा विद एवं पी पी एम स्कूल निदेशक एस के सुनील के पिता जी के श्राद्ध कर्म में उपस्थित हुए कई दिग्गज।दी श्रद्धांजलि।

Breaking news News बिहार



स्व शियाराम शर्मा के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी एवं पी पी एम स्कूल जहानाबाद के निदेशक, एवं राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद एस.के सुनील जी के वायोबृद्ध पूज्य पिता जी एवं लोजपा के वरिष्ठ नेत्री इंदु कश्यप जी के ससुर जी का आकस्मिक निधन होने के उपरांत आज दिनांक 27.12.25 को पैतृक गांव बसंतपुर स्थित घर पर आयोजित श्राद्धकर्म में कई दिग्गज नेता एवं गणमान्य तथा पत्रकार ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पित कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। वही माननीय मंत्री संजय पासवान ने स्व शर्मा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और ईश्वर से प्रार्थना किया कि इनके आत्मा को शांति मिले एवं इस विकट दुख की घड़ी में परिवार वालों को सहनशक्ति मिले। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए उनके जिवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक नेक दिल इंसान एवं सामाजिक कार्यो में हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे। इनके निधन से घर परिवार एवं समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।।

गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में माननीय विधायक राहुल कुमार एससी /एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक ), जिला सचिव रामजीवन पासवान,वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, नगर परिषद के उपाध्यक्ष पिंटू रजक,राजद के जिला प्रधान महासचिव परमहंस राय, जिला महासचिव विनोद यादव, रमेश यादव, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल पासवान, पत्रकार अमरनाथ, मनोहर सिंह, संतोष शर्मा,मो अहमद,बरुण कुमार,बड़ा बाबू सत्येंद्र यादव,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया शर्मा, राजद नेता सह डिहूरी निवासी धर्मवीर यादव, गोनावां निवासी पशु सेवक उपेंद्र कुमार जी, प्रो. ( डॉ) कमल कुमार, प्रेम कुमार,अरुण शर्मा, राज किशोर शर्मा, समेत कई गणमान्य लोग एवं हजारों की संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
वही श्राद्ध कर्म में आएं कलाकारों ने निर्गुण गायन से सभी लोगों को म॑त्रमुग्ध कर दिया।