जहानाबाद जिले से सात खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु किया गया रवाना।

Breaking news बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के आमा क्लब के कराटे से जिला संघ द्वारा सात खिलाड़ियों को चयनित कर राज्य स्तरीय कराटे स्पर्धा के लिए बोध गया रवाना किया गया।आगामी 6 व 7 अप्रेल को बोधगया के महाबोधी संस्कृति केंद्र हॉल में होने वाली राज्य स्तरीय कराटे स्पर्धा में जहानाबाद जिले के 7 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इस स्पर्धा में खिलाड़ी पदक हासिल करने पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा। सभी कराटे खिलाड़ियों को जिला कराटे संघ के सचिव रेंशी पूनम कुमारी एवम कोषाध्यक्ष नेहा वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा की हमारे जहानाबाद जिले के खिलाड़ी पदक अवश्य हासिल करेंगे ये मेरा आशिर्वाद है। मुख्य कोच क्योषी अन्नू शक्ति सिंह ने भी कहा की पदक अवश्य प्राप्त करेंगे । स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों मे।1. विक्रम राज,2. जय प्रकाश,
3. कुणाल सिंह आर्या,4.गौरव कुमार
5.अमित कुमार, 6.नैना कुमारी
7.वेद प्रकाश रंजन शामिल हैं।।
इस अवसर पर अणुशक्ति सिंह ने कहा कि हम प्रतिभावान चुनते नहीं हैं बल्कि प्रतिभावान बनाते हैं यही कारण है की आमा क्लब से प्रशिक्षित बच्चे देश और दुनिया के स्तर पर अपना नाम रौशन कर रहे हैं और निश्चित तौर पर कराटे स्पर्धा में भाग लेने वाले बच्चे भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन करेंगे।