चंपारण की खबर::बहन से मिलने में बाधक बने भाई को उसके दोस्त ने ही कर दी हत्या

Breaking news News बिहार


10 दिनों से लापता यवक की धनौती नदी में मिला लाश


मोतिहारी , राजन द्विवेदी।


जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में दस दिनों से लापता युवक का शव वहां के स्थानीय धनौती नदी से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के सुरजपुर कोहिरवा टोला वार्ड नंबर 1 निवासी सोहैब अख्तर उर्फ राजा (24) के रूप में हुई है। 20 नवंबर की शाम सोहैब को उसका दोस्त बिपिन बिहारी को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद से वो लापता था। सोहैब की मां ने जब तलाश शुरू की तो गांव वालो ने बताया कि शाम में सोहैब को बिपिन बिहारी के साथ बाइक पर जाते देखा था। जब बिपिन से पूछताछ की गई तो उसने पहले तो इनकार किया, लेकिन बाद में बताया कि उसने सोहैब की हत्या कर शव को 12 ईंटों से बांधकर धनौती नदी में छिपा दिया है। नदी में जलकुंभी होने के कारण शव को खोजने में समय लगा। 10 दिनों में शव की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि पता नहीं चल रहा हत्या कैसे की गई है। बताया जा रहा है कि बिपिन की सोहैब की बहन पर नजर थी। जिसे देखते हुए सोहैब उसे घर आने से रोकता था। जिससे नाराज बिपिन ने वारदात को अंजाम दिया।
बिपिन बिहारी ने जब सोहैब की हत्या की बात कही तो पहले परिजनों को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन उसकी हरकतों को देखते हुए उन्होंने धनौती नदी में तलाश शुरू की। पुलिस की मदद भी ली गई, जिसमें सोहैब का आखिरी लोकेशन धनौती नदी ही दिखा रहा था। हालांकि, नदी में बहुत ज्यादा जलकुंभी होने के कारण शव को ढूंढना मुश्किल हो रहा था।
बिपिन ने प्लानिंग के तहत सोहैब की बॉडी को जलकुंभी में फेंका था। उसने शव में करीब 12 ईंटें बांधकर उसे जलकुंभी में फेंका ताकि बॉडी उपलाए नहीं। नदी में काफी तलाश करने के बाद भी जब शव नहीं मिला तो परिजनों और गांव वालों ने मिलकर धनौती नदी से जलकुंभी हटाने का फैसला किया।इसी दौरान रविवार की शाम सोहैब का शव जलकुंभी के अंदर से मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।शव मिलने के बाद सोहैब की बहन सानिया ने कहा, ‘मेरे भाई के कातिल को 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्तार करे। उसे जेल नहीं फांसी की सजा दे, तब जा कर हम लोगों को न्याय मिलेगा।मृतक का मां शबनम खातून बोली की बिपिन ने 50 लोगों के सामने कहा, जाओ तुम्हारे बेटे की लाश जलकुंभी के नीचे है, खोज लो। 2 महीने पहले भी गला रेतने की धमकी दी थी। फिर फोन छोड़कर नदी के रास्ते भाग गया।
राजा और बिपिन थे जिगरी दोस्त


सोहेब उर्फ राजा और बिपिन बिहारी दोनों जिगरी दोस्त थे। राजा तीन बहन और दो भाई में सबसे बड़ा था। राजा के घर बिपिन का आना-जाना था। इस दौरान बिपिन की नजर राजा के बहन पर थी।जिसे देख राजा के पिता ने उसे घर आने जाने से मना कर दिया और वह बाहर चले गए। इसी बात से नाराज बिपिन ने यह कदम उठाने का फैसला किया और राजा की हत्या कर शव को धनौती नदी में ले जाकर छुपा दिया।ग्रामीणों ने ऑफ कैमरा बताया कि बिपिन का आचरण ठीक नहीं है। इसके अलावा वे हमेशा किसी-किसी से मारपीट करता रहता था। इतना ही नहीं खुद को हमेशा बड़ा पावरफुल बताता था। गांव वाले जब बिपिन बिहारी को पकड़ने गए, तो वह घर छोड़कर फरार हो गया। पिपरा कोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि ‘सोहैब उर्फ राजा के गायब होने की खबर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच उसका शव धनौती नदी से बरामद हुआ है।पिपरा कोठी थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। मुख्य आरोपी बिपिन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।