अ॑ग्रेजी शराब के साथ एक देशी पिस्तौल 29 जि॑दा गोली तथा दो गिरफ्तार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के नगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुआ है। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर इलाके से देसी पिस्तौल और 29 जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पहले पकड़ा गया आरोपी परसबीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसने अपना नाम शैलेष कुमार और घर मिश्र बिगहा बताया है।
बताया जाता है कि शैलेश कुमार अ॑ग्रेजी शराब तथा पिस्टल बेचने का ध॑धा में लिप्त था। उसके निशानदेही पर अ॑ग्रेजी शराब के साथ साथ पिस्टल तथा 29 जि॑दा कारतूस तथा एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, वही एक युवक फरार हो गया।
नगर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक युवक शहर के निजामुद्दीनपुर में रहने वाले दो और लोगों के साथ मिलकर हथियार और शराब का धंधा करते थे.। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया, शैलेश ने बताया कि दो और लोग हैं जिनसे की वह हथियार और शराब लेकर बेचता है। शैलेश के बताए गए जगह पर जब नगर थाने की पुलिस पहुंची तो एक देसी कट्टा और 29 जिंदा कारतूस के साथ बरामद किए गए।
वही इस घटना के संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से नगर थाना में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि शैलेश कुमार ने पुछताछ के क्रम में बताया कि नगर थाना क्षेत्र के ग्राम निजामुद्दीन पुर में विपिन एवं विक्की के लिए मै शराब एवं हथियार का सप्लाई करता हूं। जिसके निशानदेही पर निजामुद्दीन पुर छापामारी के क्रम में उसके घर से एक बलोरो गाड़ी में रखा अ॑ग्रेजी शराब की 12 बोतल भी बरामद किया गया। वही उन्होंने बताया कि बलोरो गाड़ी, तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा शलैश के पास से एक वाइक भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी तीनों पर प्राथमिकी दर्ज है। वही तीसरे को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा की तत्परता से जहानाबाद पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।