करपी पुलिस एक हथियार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

Breaking news बिहार




अरवल जिले के पुलिस लोकसभा के चुनाव को देखते हुए काफी चौकन्ना देखी जा रही है इसी क्रम में देखा जाए तो करपी के थाना अध्यक्ष उमेश राम दो दिन ही पूर्व पुलिस के द्वारा 25000 के इनामी अभियुक्त को धर दबोचा जो की काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर भागता फिर रहा था तो एक बार फिर करपी थाना की पुलिस को व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि दूसरों को लाइसेंस हथियार दूसरों लेकर तीसरी आदमी के घर रख कर उल्टा धमकी देता रहता है जैसे मे शम्भु यादव, पिता-सुरेन्द्र यादव, ग्राम-लड़उआ, थाना-करपी, जिला अरवल ने स्व० चन्देश्वर यादव के नाम से निर्गत लाइसेंसधारी दोनाली बन्दुक को कई वर्षों से छुपाकर रखे हुए है तथा लाईसेंसधारी के पुत्र दिनेश यादव द्वारा हथियार का सत्यापन एवं जमा करने के लिए हथियार का मांग किया जाता है तो शम्भु यादव हथियार नहीं देकर उसी हथियार से दिनेश यादव को जान से मारने की धमकी देता है। प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल श्री राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वही डीएसपी क्रीती कमल ने कहीं की टीम में उमेश राम थानाध्यक्ष करपी एवं करपी थाना के कई पदाधिकारी सशस्त्र बल को शामिल किया गया। कि उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए शम्भु यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में शम्भु यादव द्वारा बताया गया कि हथियार कृष्णा यादव, पिता-रामप्रसाद यादव, ग्राम-लड़उआ, थाना-करपी के घर में छुपाया हुआ है। उक्त निशानदेही के आधार पर कृष्णा यादव के घर विधिवत छामेपारी कर एक दो नाली बन्दुक, 07 जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा बरामद कर लिया गया। विशेष जानकारी हेतु अनुसंधान पुलिस कर रही है 10 वर्ष पहले उनकी मृत्यु हो गई थी तब से उसके पुत्र के द्वारा लाइसेंसी बंदूक को नहीं सत्यापन कराया जा रहा था बताया जा रहा है कि लाइसेंस धारी के पुत्र अपने ट्रैक्टर चालक गांव के ही है उसके घर बंदूक को छिपा कर रखे हुए था और इसका सत्यापन कब तक हुआ है अनुसंधान के बाद बताया जा सकता है l छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी मोती राम, प्रीति कुमारी ​​रागनी कुमारी
रोहित कुमार मलावत कुमार रहे ।